आसनसोल के कुल्टी थाना के नियामतपुर फाड़ी पुलिस ने गोपनीय सूत्रों के आधार पर अभियान चलाकर एटीएम हैकर गिरोह के 9 सदस्यों को धर दबोचा। रविवार की रात जब गिरोह के सदस्य एक गाड़ी से जा रहे थे तो पुलिस ने लच्छीपुर इलाके में उन्हें रोक कर तलाशी लेने पर उनके पास से डेढ़ लाख नकदी रुपए और 5 फर्जी एटीएम कार्ड बरामद हुए। गिरफ्तार लोगों में से 7 लोगों का घर झारखंड बताया गया है और दो पुरुलिया और चिनाकुरी इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस सभी आरोपियों को अदालत में पेश करेगी और उन्हें 14 दिन के पुलिस रिमांड पर लेने के लिए अदालत से से अनुरोध करेंगी।