बीते कल रात करीब 10 बजे रायगंज के नजदीक के रुपहार में 34 राष्ट्रीय मार्ग पर प्रवासी श्रमिकों से भरी एक बस नियंत्रक होते हुए सड़क के नीचे एक तालाब में गिर जाने से छह लोगों की मौत हो गई है। इस घटना को लेकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई ।मृतकों का नाम अभी तक पता नहीं चल सका है ।सूत्रों के मुताबिक सभी प्रवासी श्रमिक दूसरे राज्य में काम करने के लिए जा रहे थे। बस के दुर्घटनाग्रस्त होते ही स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू कर दिया और पुलिस विभाग को सूचित किया। खबर मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग के लोग घटनास्थल पर पहुंचकर बस को सड़क किनारे तालाब से निकाला। सूत्रों के मुताबिक अब तक 6 लोगों का शव बरामद हुआ है। मृत लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि बदहाल सड़क के वजह से यह दुर्घटना घटी है।