6 killed, several injured in head accident

बीते कल रात करीब 10 बजे रायगंज के नजदीक के रुपहार में 34 राष्ट्रीय मार्ग पर प्रवासी श्रमिकों से भरी एक बस नियंत्रक होते हुए सड़क के नीचे एक तालाब में गिर जाने से छह लोगों की मौत हो गई है। इस घटना को लेकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई ।मृतकों का नाम अभी तक पता नहीं चल सका है ।सूत्रों के मुताबिक सभी प्रवासी श्रमिक दूसरे राज्य में काम करने के लिए जा रहे थे। बस के दुर्घटनाग्रस्त होते ही स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू कर दिया और पुलिस विभाग को सूचित किया। खबर मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग के लोग घटनास्थल पर पहुंचकर बस को सड़क किनारे तालाब से निकाला। सूत्रों के मुताबिक अब तक 6 लोगों का शव बरामद हुआ है। मृत लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि बदहाल सड़क के वजह से यह दुर्घटना घटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here