6 foot python snake recovered from a house in Nagrakata

सोमवार की सुबह नागराकाटा बस्ती में एक घर में मुर्गी के पिंजरे में 6 फुट का अजगर सांप देखा गया।घरवालों ने अजगर सांप को देखते ही सांप प्रेमी बाबून को खबर दिया।खबर मिलते ही बाबून घटनास्थल पर पहुंचकर मुर्गी के पिंजरे से सांप को निकाला। बरामद सांप को वनकर्मियों को सौंप दिया। वन विभाग के कर्मचारियों ने बरामद अजगर सांप को जलढाका जंगल में छोड़ दिया है। सूत्रों के मुताबिक आज सुबह 8:00 बजे जहांगीर नाम के एक व्यक्ति के घर में मुर्गी के पिंजड़े में छह फुट के अजगर सांप को देखा गया। उसके बाद घर वालों ने सांप प्रेमी बाबुन को सूचित किया और बाबून ने घटनास्थल पर आकर सांप को पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here