330 families left the area due to river erosion
330 families left the area due to river erosion

मालदा जिला में गंगा और फूलहार नदी पूरे उफान पर है। दोनों नदियों का जलस्तर बहुत ज्यादा बढ़ जाने की वजह से इलाके में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। मालदा जिला के वैष्णवनगर में गंगा नदी का कटाव भयावह रूप ले लिया है।नदी कटाव के वजह से नदी अनूपनगर गांव में घुस आई है और इसके वजह से 230 परिवार घर बार छोड़कर दूसरी जगह पर शरण लिए हुए हैं। 1 घंटे के अंदर आंखों के सामने एक 100 मीटर जमीन गंगा नदी में समा गई। नदी का कटाव इतना जबरदस्त है कि लोग इलाका छोड़कर भाग रहे हैं। नदी कटाव के वजह से इलाके में घर, मंदिर ,रास्ता सब कुछ गंगा नदी में समाता जा रहा है। मालदा के वैष्णवनगर पारदेवानपुर ग्राम पंचायत के अनूपनगर, प्राणपुर और पारलाल गांव में नदी का कटाव भयावह रूप ले लिया है। रातो रात इलाके के 233 परिवार इलाका छोड़कर दूसरी जगह शरण लिए हुए हैं। लेकिन अभी तक सिंचाई विभाग के कोई भी अधिकारी इलाके का निरीक्षण नहीं किया है। इलाके के लोग जिला शासक और प्रशासनिक अधिकारियों का आने का इंतजार करते रहे , लेकिन जिला शासक और जिला प्रशासन के अधिकारी स्पीड वोट पर इलाके का निरीक्षण करके वापस चले गए और इसे लेकर गांव के लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है। खुले आकाश के नीचे नदी कटाव से पीड़ित परिवार है दिन गुजार रहे हैं। इलाके की विशाल राधा गोविंद मंदिर किसी भी समय गंगा नदी में समा जाएगी। कुल मिलाकर इलाके में भय और आतंक का माहौल है। लेकिन अभी तक इलाके के लोगों को प्रशासन की ओर से ना ही तो कोई आश्वासन मिल रहा है और ना ही मदद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here