इन दिनों उत्तर बंगाल से लेकर दक्षिण बंगाल हर जगह फॉरेस्ट इलाके में हाथियों का तांडव देखने को मिल रहा है। आज पश्चिम बंगाल के झारग्राम जिले के गोपीबल्लबपुर इलाके में हाथियों का एक झुंड जंगल से निकलकर जनबाहुल इलाके में आ घुसा। हाथियों के झुंड को देखकर इलाके में भय और आतंक का माहौल फैल गया। हाथियों को देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुड़ गई थी। खबर मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचकर हाथियों को वापस जंगल में भेजने का प्रयास कर रहे हैं