2 workers injured in fire at Horlicks factory
2 workers injured in fire at Horlicks factory

बीते कल दोपहर ओल्ड मालदा के नारायणपुर इलाके में हॉरलिक्स फैक्ट्री में अचानक आग लग जाने से उत्तर प्रदेश के 2 प्रवासी श्रमिक एक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल श्रमिकों का नाम मनोज कुमार यादव और मुकेश यादव बताया गया है। हर रोज की तरह बीते कल भी हॉरलिक्स फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे ।अचानक मशीन से आग निकलने लगी और दो श्रमिक आग की चपेट में आ गए। कारखाने के अन्य श्रमिकों ने मनोज कुमार यादव और मुकेश यादव को आग के चपेट से निकालकर गंभीर हालत में मालदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले गए। जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here