गेंद समझ कर खेलने के दौरान बम के विस्फोट में दो बालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल दोनों किशोरों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना मालदा के कालियाचक थाना के सुल्तानगंज इलाके की है। इस घटना के बाद पुलिस ने प्लास्टिक के जार से काफी मात्रा मेंबम बरामद किया है। घटना की खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंगलवार की सुबह इलाके के लिची बागान में दो किशोर लकड़ी इकट्ठे करने के दौरान एक बम को गेंद समझकर जब खेलना शुरू किया तो बम विस्फोट कर गया। बागान में भीषण आवाज को सुनकर इलाके के लोग वहां पहुंचे तो देखा कि 2 बच्चे घायल पड़े हैं। उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया। किसने यहां पर बम रखा था, इसकी जांच में पुलिस जुट गई है। बम स्क्वाड को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है।