2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस पूरी तरह से कमर कस के मैदान में उतर गई है। बीते कल दक्षिण दिनाजपुर जिला के तपन विधानसभा क्षेत्र के दीपखंडा ग्राम पंचायत इलाके में 1432 महिला बीजेपी और अन्य दल छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गई। दक्षिण दिनाजपुर जिला महिला अध्यक्ष प्रदीप्ता चक्रवर्ती के नेतृत्व में इतनी संख्या में महिलाओं को तृणमूल कांग्रेस का झंडा देकर पार्टी में शामिल किया गया। प्रदीप्ता चक्रवर्ती ने कहा कि लोग ममता बनर्जी के विकास कार्य को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस में आ रहे हैं। राज्य के लोगों को अब ऐसा लगने लगा है कि ममता बनर्जी का कोई भी अब विकल्प नहीं है। यही वजह है कि पूरे राज्य में भाजपा के अंदर टूट जा रही हैं और लोग लगातार तृणमूल कांग्रेस से जुड़ते जा रहे हैं।