फर्जी सर्टिफिकेट दिखाकर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने के मामले को लेकर मालदा जिला में सनसनी मच गई है। केंद्र सरकार के दफ्तर में नौकरी के लिए फर्जी सर्टिफिकेट दी गई। 1-2 भी नहीं कुल 15 फर्जी सर्टिफिकेट का पर्दाफाश मालदा जिला डाक डिवीजन में हुआ है। कुछ दिन पहले ही मालदा डाक विभाग डिवीजन ने ग्रामीण डाक सेवक के पद की नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति जारी किया गया था। कमोबेश सौ पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी। इस पद के लिए कई सौ उम्मीदवारों ने सर्टिफिकेट जमा दिया। आवेदन पत्र के साथ जमा दी गई सर्टिफिकेट की जब जांच की गई तो उसमें 15 फर्जी सर्टिफिकेट सामने आई ।मालदा डिविजन डाक विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जब हम लोगों ने सर्टिफिकेट की जांच शुरू किया तो हमें कुछ सर्टिफिकेट को देखकर शक हुआ। आवेदनकर्ताओं को पत्र लिखकर जानने की कोशिश की गई कि सर्टिफिकेट ठीक है या नही।उसके बाद ही पता चला कि सर्टिफिकेट फर्जी हैं। डाक विभाग ने इस संबंध में मालदा जिला पुलिस को सूचित किया है। नौकरी के लिए आवेदन करने वाले ऐसे 15 आवेदनकारियों के खिलाफ थाने में एफ आई आर दर्ज करवाया गया है। फर्जी सर्टिफिकेट किस प्रकार आवेदन कारियों ने संग्रह किया, इसे लेकर पुलिस जांच में जुट गई है ।