नागराकाटा खासबस्ती इलाके से सोमवार को एक विशाल 14 फीट लंबा किंग कोबरा सांप बरामद किया गया । इस बारे में स्थानीय लोगों ने बताया की दोपहर के समय इलाके के रामू छेत्री के घर के आंगन में कुछ बच्चें खेल रहें थें। घर के आंगन में खेल रहे बच्चों ने किंग कोबरा सांप को जमीन पर रेंगते हुये देखा। किंग कोबरा इतना ज्यादा बड़ा और काला था कि लोग घबरा गए और तुरंत इसकी खबर सांप प्रेमी सैयद निजाम को दी गई।घटना की खबर पाकर सर्प प्रेमी सैयद निजाम बाबुन घटनास्थल पर पहुंचकर घर के अंदर से किंग कोबरा सांप को रेस्क्यू कर खुनिया रेंज के वन कर्मियों के हाथों सौंप दिया। किंग कोबरा को पकड़े जाने के बाद घर के लोगों ने राहत की सांस ली।