सिलीगुड़ी शहर में पीने के पानी की समस्या के समाधान को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम काफी तत्पर हो गया है।मंगलवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के बोर्ड सदस्य अशोक चक्रवर्ती ने फुलवारी जल प्रकल्प का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि सिलीगुड़ी में फुलवारी जल प्रकल्प से ही पूरे शहर में जल की आपूर्ति होती है। लेकिन कई सालों से पीने के पानी की समस्या कई वार्डों में बनी हुई है। पिछले कई दिनों से यह समस्या और भी ज्यादा हो गई है। शहर को पानी की समस्या से किस प्रकार निजात दिलाया जा सकता है, इस संबंध में नगर निगम कुछ ठोस कदम उठाने जा रहा है। आलोक चक्रवर्ती ने कहा कि सिलीगुड़ी में पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए गजलडोबा में मेगा जल प्रकल्प बनाने पर विचार किया जा रहा है। सिलीगुड़ी में फिलहाल पीने के पानी की जो समस्या है, उसको तत्काल ही समाधान किया जाएगा। गौरतलब है कि गर्मी के मौसम में सिलीगुड़ी शहर में पीने के पानी का बहुत किल्लत हो जाता है और कई वार्डों में पानी पहुंचता ही नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here