मदारीहाट के 48नंबर एशियन हाईवे पर दुर्घटना को लेकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मंगलवार की सुबह 10:00 बजे मदारीहाट थाना के रंगालिबाज़ना इलाके में एक ट्रक के साथ एक सेना की गाड़ी आमने सामने हुई टक्कर में ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद ट्रक चालक को केबिन से निकाला। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि इस एशियन हाईवे पर अक्सर दुर्घटनाएं घटती रहती है ।पिछले 2 सालों में 54 लोगों की मौत हुई है और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।