पहाड़ पर हो रही लगातार बारिश के वजह से पहाड़ी इलाकों से लैंडस्लाइड की खबरें आ रही हैं। उत्तर बंगाल में भारी बारिश के वजह से जहां एक और नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। वहीं दूसरी और दुर्गम पहाड़ी इलाकों में लगातार लैंडस्लाइड हो रही है। एक ऐसे ही घटना की खबर माल महकमा के सिरुबाडी डाला लाइन इलाके से आ रही है और इस लैंडस्लाइड के वजह से गोरुबथान और मांगजिंग के बीच यातायात व्यवस्था ठप हो गई है। प्रशासन की ओर से रास्ते से मलबा हटाने का काम चल रहा है। उम्मीद है कि कुछ घंटों में सड़कों से मलवा हटा लिया जाएगा और यातायात व्यवस्था स्वाभाविक हो जाएगी।