डावग्राम फुलवाड़ी यूथ कांग्रेस की ओर से आज भक्तिनगर थाना में एक ज्ञापन सौंपा गया। यूथ कांग्रेस के नेताओं का कहना था कि महामारी के इस दौर में सिलीगुड़ी और सिलीगुड़ी के आसपास के इलाकों में ड्रग्स शराब का धंधा काफी फल-फूल रहा है। युवा वर्ग इसके चपेट में आते जा रहे हैं इसी के विरोध में आज यूथ कांग्रेस की ओर से भक्ति नगर थाना में जाकर एक ज्ञापन सौंपा गया और पुलिस से मांग किया गया है कि इलाके में ड्रग्स और शराब के धंधे को चलाने वाले लोगो खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता जुलूस लेकर भक्तिनगर थाना पहुंचे।