उत्तर बंगाल में भारी बारिश के वजह से कई जिलों में नदी का कटाव जारी है। मालदा के मानिकचौक ब्लॉक के उत्तर चंडीपुर ,दक्षिण चंडीपुर, हिरानंदपुर इलाके में गंगा के कटाव के वजह से बांधों को काफी नुकसान पहुंच रहा है। गंगा नदी के कटाव के वजह से अगर बांध टूट जाता है तो 3 पंचायत के लाखों लोगों को जलबंदी होना पड़ेगा।वहीं दूसरी ओर हरिशचंद्रपुर ब्लॉक के 2 ग्राम पंचायत इलाकों में भी फुल्हार नदी से कटाव जारी है ।वहां के स्थानीय लोगों को आशंका है कि बांध किसी भी समय टूट सकता है। सबसे ज्यादा नदी कटाव मानिकचक के उत्तर चंडीपुर में देखा जा रहा है। बांध का हिस्सा टूटकर गंगा नदी में समा रहा है। बारिश और नदी का जलस्तर बढ़ जाने से बांध की मिट्टी नरम हो गई है और बड़ी-बड़ी दरारें बांध में देखी जा रही है। अगर बांध टूट जाता है तो 3 पंचायतों को भारी नुकसान होगा। इलाके के लोगों में भय और आतंक का माहौल बना हुआ है। गांव के लोग बारी बारी से पूरी रात बांध की देखरेख कर रहे थे। गांव के लोग हर वक्त बांध पर नजर रखे हुए हैं ।ताकि बांध के टूटते ही तुरंत प्रशासन और सिंचाई विभाग को बताया जा सके। वहीं दूसरी ओर नदी के कटाव को रोकने के लिए सिंचाई विभाग की ओर से मिट्टी के बोरे भरकर बांध को टूटने से बचाने की कोशिश जारी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन और पंचायत पर आरोप लगाते हुए कहा है कि हर साल बारिश के मौसम में गंगा नदी का कटाव भयावह रूप ले लेता है। लेकिन बांध को लेकर हो रहे भ्रष्टाचार के वजह से गांव को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है