चाय की विभिन्न समस्याओं को लेकर बारिश के बीच आज सुबह से ही मेठली ब्लॉक के नागेश्वरी चाय बागान के मेन गेट पर तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व में एक गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। इस गेट मीटिंग में बागान के श्रमिकों के साथ ही साथ तृणमूल कांग्रेस के नेता और इंडोंग माटियाली ग्रामपंचायत के प्रधान राधिका उरांव भी मौजूद थी। आने वाले दिनों में इस बागान को किसी और कंपनी को दिया जाएगा। श्रमिक संगठन की ओर से बताया गया है कि नए मालिक के आने से पहले बागान के श्रमिकों का जो बकाया मजदूरी है उसे लेकर आज यह गेट मीटिंग की गई है। राधिका उरांव ने बताया कि नए मालिक के आने से पहले ही हम लोग श्रमिकों के सभी समस्याओं को लेकर आज यह गेट मीटिंग कर रहे हैं। पंचायत प्रधान राधिका उरांव ने बताया कि बीजेपी के प्रधान के रूप में मुझे बिना बताए ही सब काम कर लिया जाता था। और यही वजह है कि मैं भाजपा छोड़कर तृणमूल में शामिल हुई हूं।