भारतीय फिल्म जगत के महान अभिनेता दिलीप कुमार का आज देहांत हो गया है।दिलीप कुमार के देहांत की खबर सुनते ही पूरे देश में शोक छा गया है। दिलीप कुमार काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और आज उन्होंने अंतिम सांस ली।शाम पांच बजे जूहू कब्रिस्तान में होगी उनकी अंतिम विदाई। नमस्कार आप देख रहे हैं न्यूज नाउ और मैं आपके साथ श्वेता सिंह। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया है। उन्हें पिछले महीने से ही सांस संबंधित समस्याएं बनी हुई थी। जिसके चलते उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आज अब वो हमारे बीच नहीं रहे। न्यूज नाउ की टीम की और से दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि। दिलीप कुमार की निधन की खबर से सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री ही नही बल्कि पूरे देश में शोक पसर गया है। सेलिब्रेटी, सोशल मीडिया पोस्ट साझा कर दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बता दें, दिलीप कुमार को सांस में तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था उनके फेफड़ों काफी तकलीफ थी। जिसका डॉक्टरों ने बहुत ही सफलतापूर्वक इलाज किया था। पांच दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने एक दिन पहले बताया था कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। लेकिन आज सुबह उनका निधन हो गया। हम आपको बता दे,दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान था और उनका जन्म अविभाजित भारत के पेशावर में 11 दिसंबर 1922 को हुआ था। उन्होंने साल 1944 में फिल्म ‘ज्वार भाटा’ से बॉलिवुड मैं एंट्री किया था । इसके बाद दिलीप कुमार बॉलिवुड के पहले सुपरस्टार बने और उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दीं। दिलीप कुमार को बॉलिवुड का ‘ट्रेजिडी किंग’ का नाम दिया गया था। उन्होंने अपने करियर में शहीद, मेला, अंदाज, जोगन, बाबुल, दाग, आन, देवदास, आजाद, नया दौर, मधुमती, पैगाम, कोहिनूर, मुगल-ए-आजम, गंगा जमुना, राम और श्याम, आदमी, गोपी, क्रांति, शक्ति, विधाता, कर्मा और सौदागर जैसी एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी थीं। साथ ही आपको बताते चलें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि दिलीप कुमार जी सिनेमा लेजेंड के तौर पर हमेशा याद रहेंगे। उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए नुकसान है। प्रधानमंत्री ने दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो से भी फोन पर बात करके शोक व्यक्त की है। अब दिलीप कुमार के निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। महान अभिनेता के निधन के बाद फैंस उन्हें मिस कर रहे हैं और एक-एक कर दिलीप कुमार के जीवन से जुड़ी यादें जहेन में ताजा हो रही हैं। दिलीप कुमार की मधुबाला संग बॉन्डिंग की चर्चा नई पीढ़ी तक होती रही है। इसके पीछे की वजह दोनों के बीच का बेपनाह प्यार।जिसका अंत भले ही अच्छा नहीं हुआ, मगर इस रिश्ते में अगर कुछ खट्टी यादें हैं तो कुछ मीठी यादें भी हैं। जी हां,एक बार फिर हम आपको बता दे हिन्दी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार हमारे बीच नहीं रहे । बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग ने मुंबई के अस्पताल में 98 साल की उम्र मे आज अंतिम सांस ली। न्यूज नाउ के ओर से महान अभिनेता दिलीप कुमार को भाव पूर्ण श्रद्धांजलि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here