रायगंज थाना पुलिस को एक बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। गोपनीय सूत्रों के आधार पर सोमवार की रात रायगंज थाना पुलिस ने मधुपुर इलाके में अभियान चलाकर चार लोगों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के पास से 125 ग्राम ब्राउन शुगर और नगदी ₹15000 बरामद हुए हैं। गिरफ्तार लोगों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। इलाके में नशीली पदार्थ बेचने वाले गिरोह के बारे में पता लगाया जा रहा है। गिरफ्तार चारों तस्करों को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।