पारिवारिक विवाद को लेकर अपने ही छोटे भाई को जान से मारने का आरोप बड़े भाई पर लगा है। घटना मालदा जिला के इंग्लिश बाजार थाना के कृष्ण पल्ली इलाके की है। हमले में घायल व्यक्ति का नाम तरुण सिंह बताया गया है। उसका इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक शनिवार की रात दोनों भाइयों के बीच विवाद हो गया था और दोनों के बीच मारपीट हो गरीब थी। गुस्से में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में उसे मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। खबर सुनते ही इंग्लिश बाजार थाना की पुलिस भी पहुंच गई थी और उन्होंने पूरे मामले की जांच शुरू कर दिया है।