शुक्रवार के नाम मालदा जिला के हबीबपुर थाना के केंदपुकुर इलाके में एक बकरी चोरी करने आए युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर सामूहिक पिटाई किया और उसके बाद युवक को बिजली के खंभे से बांधकर रखा गया ।युवक को सामूहिक पिटाई करते देख कुछ लोगों ने तुरंत इसकी खबर पुलिस को देने पर पुलिस घटनास्थल पर आकर युवक को वहां से छुड़ा कर थाना ले गई।गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में बकरी चोरी की घटना काफी बढ़ गई हैऔर इसे लेकर इलाके के लोगों में नाराजगी है। इसके पहले भी स्थानीय लोगों ने कुछ युवकों को बकरी चोरी के मामले में धरदबोचा था। फिर शुक्रवार की शाम इलाके में बकरी चोरी करने आए युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here