आज से उत्तर बंगाल में 50% यात्रियों को लेकर बस सेवा शुरू हो गई है। आज मालदा के चांचल डिपो से 4 रूटों के लिए बस सेवा शुरू हो गई। कोविड के प्रोटोकॉल को मानते हुए चांचल सरकारी बस डिपो से कोलकाता, मालदा रायगंज और बालूरघाट के लिए NBSTC की बस सेवा शुरू हो गई है। पिछले डेढ़ महीने से दूसरी लहर के वजह से राज्य सरकार द्वारा लगाए गए पाबंदी के बाद से बस सेवा बंद थी ।बसों के साथ ही साथ टैक्सी ऑटो सभी पर निषेधाज्ञा जारी किया गया था।पूरे राज्य में आज बस सेवा शुरू हो जाएगी। राज्य सरकार ने कहा है कि बसों को सनेटाइज करना होगा, ड्राइवर कंडक्टर और यात्रियों को मास्क लगाना जरूरी होगा। सभी नियमों को मानते हुए आज से NBSTC ने अपनी सेवा शुरू कर दी है।