ऑफिस के अंदर ही ओल्ड मालदा पंचायत समिति की सभापति तथा मालदा जिला तृणमूल कांग्रेस की नेत्री मृनालिनी मंडल माईती की फोटो इन दिनों खूब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जहां तृणमूल कांग्रेस नेत्री अपने हाथों में एक पिस्तौल लेकर फोटो खिंचवा रही है ।जिला भाजपा ने इसे एक बहुत बड़ा राजनीतिक मुद्दा बना लिया है।भाजपा के नेताओं ने कहा है कि यही है तृणमूल कांग्रेस का कल्चर। पूरा जिला बारूद के स्तूप पर खड़ा है। तृणमूल नेत्री की फोटो पिस्तौल के साथ वायरल होने के बाद तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कृष्णेन्दु चौधरी ने कहा है कि पुलिस पूरे मामले की जांच करेगी। यह पहला मौका नहीं है कि मृणालिनी पहली बार विवाद के घेरे में हैं। इसके पहले भी ब्लॉक अधिकारी की ऑफिस में सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का भी आरोप लग चुका है। मृणालिनी के पति के खिलाफ भी कई आरोप है। अब तो तृणमूल कांग्रेस की इस नेत्री ने तो हदें पार कर दी। अपने ही दफ्तर में हाथ में पिस्तौल लेकर फोटो खिंचवाकर मृणालनी फिर विवाद के घेरे में हैं। इस संबंध में मृणालिनी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।