आज सुबह सिक्किम से सिलीगुड़ी आ रही एक पिकअप वेन 10 नंबर राष्ट्रीय मार्ग के 29 माइल इलाके में नियंत्रण खोते होते हुए तीस्ता नदी में जा गिरी। इस दुर्घटना में दो लोगों को बचा लिया गया है। लेकिन एक आदमी अभी भी लापता है। सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के रहने वाले ऋषभ यादव और आशुतोष यादव सिक्किम से पिकअप वेन में लिफ्ट लेकर सिलीगुड़ी जा रहे थे। अचानक पिकअप वेन नियंत्रक होते हुए तीस्ता नदी में जा गिरी।स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की खबर पुलिस को दिया। खबर मिलते ही राहत दल घटनास्थल पर पहुंचकर आशुतोष यादव और ड्राइवर विकास राई को नदी से निकाल लिया। लेकिन ऋषभ यादव का अभी भी पता नहीं चला है ।डिजास्टर मैनेजमेंट के लोग ऋषभ यादव को तीस्ता नदी में ढूंढ रहे हैं।