इस्लामपुर नगरपालिका की ओर से आज 15 नंबर वार्ड के एक सौ परिवारों को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत है प्लास्टिक की दो दो बकेट प्रदान किया गया जिसमें लोग अपने घर की गंदगी को अलग-अलग बकेट में रख पाएंगे। जो गंदगी ज्यादा सड़ जाती है उसके लिए अलग से बकेट दी गई है। नगर पालिका की ओर से हर दिन सुबह टोटो द्वारा इन् गंदगी को संग्रह करके डंपिंग ग्राउंड में फेंका जाएगा। बहुत जल्द नगरपालिका के सभी वार्डों में लोगों को प्लास्टिक के बकेट दी जाएगी।