सिलीगुड़ी महकमा के बिधाननगर में तृणमूल कांग्रेस के एक नेता के घर से 40 लाख से भी ज्यादा नकली शराब बनाने का सामान बरामद को लेकर शहर में हड़कंप मच गया है। शनिवार की शाम बिहार पुलिस और बिधाननगर जांच केंद्र के अधिकारियों ने संयुक्त अभियान चलाकर बिधाननगर दो नंबर ग्राम पंचायत के भूतपूर्व प्रधान और तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष विश्वजीत सरकार के घर पर छापामारी किया। ३१नंबर राष्ट्रीय मार्ग से सटे तृणमूल कांग्रेस के नेता विश्वजीत सरकार के घर से 200 लीटर से भरे लगभग 90 ड्रम स्प्रिट बरामद किया गया है। इसके साथ ही साथ 24 बोतल से भरे 24 कार्टून और 50 खाली ड्रम बरामद हुए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस के नेता विश्वजीत सरकार के घर नकली शराब बनाने का कारखाना था। गोपनीय सूत्रों के आधार पर ही बिहार पुलिस और जांच केंद्र के अधिकारियों ने छापामारी करके भारी मात्रा में नकली शराब बनाने के सामग्रियों को बरामद किया है।