बालूरघाट सहित दक्षिण दिनाजपुर जिला के सभी पेट्रोल पंप मालिकों ने आज सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक 12 घंटे का बंद बुलाया है। आए दिन पेट्रोल पंप में तोड़फोड़, कर्मचारियों पर हमला और गोली चलाई जाने के विरोध में नॉर्थ बेंगल पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन की ओर से आज 12 घंटे का बंद बुलाया गया है। बंद के वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। पेट्रोल पंप मालिकों के संगठन ने आरोप लगाते हुए कहा है कि दक्षिण दिनाजपुर जिले में कुछ असामाजिक तत्व पेट्रोल मालिक पेट्रोल पंप मालिकों पर मिथ्या आरोप लगाकर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों पर, मालिकों पर ना सिर्फ हमला करते हैं बल्कि पेट्रोल पंप में तोड़फोड़ भी करते हैं। प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने की वजह से असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। इसी के विरोध में आज 12 घंटे का बंद बुलाया गया है। बीते कल शाम गंगारामपुर में पेट्रोल पंप मालिकों ने एक बैठक किया था और उसके बाद ही अपने निर्णय के बारे में लोगों को बताया। गौरतलब है कि 3 जुलाई को कुशमंडी थाना के महिपाल इलाके में एक पेट्रोल पंप में असामाजिक तत्वों ने हमला किया था।