तृणमूल नेता व विधायक मुकुल रॉय की पत्नी कृष्णा रॉय के निधन मंगलवार को हो गया है।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुकुल राय की पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त क्या था। ममता बनर्जी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा था कि ‌ कृष्णा देवी विभिन्न सार्वजनिक व समाजिक कार्यों से जुड़ी थीं। मैं उन्हें करीब से जानती थी। वह लोगों का हमेशा भला चाहती थीं।’वो लंबे समय से बीमार भी चल रही थीं। उन्हें कोरोना हुआ था। उन्हें हाल ही में कोलकाता से चेन्नई के एक अस्पताल में ले जाया गया था। वहीं उनका इलाज चल रहा था। मंगलवार सुबह करीब 5:15 बजे चेन्नई के अस्पताल में उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिस कारण उनकी मौत हो गई। उनका बेटा शुभ्रांशु रॉय अंतिम समय में उनके साथ थे।बुधवार को उनका पार्थिव शरीर कोलकाता के कचड़ापाड़ा लाया गया।जहाँ तृणमूल नेताओं व कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।पूरा इलाका तृणमूल नेताओं और कंर्मियो से पट गया है।वहीं मौके पर पुलिस ने भी अपनी कमान संभाल ली है।धीरे-धीरे राजनीतिक दल के तमाम नेता मुकुल राय की पत्नी कृष्णा राय की अंतिम दर्शन के लिए पहुँच रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here