बीते कल शाम से माल महकमा के चेल नदी के बांध के मरम्मत का काम शुरू किया गया है। रात भर मरम्मत का काम चलता रहा। सुबह से ही फिर मरम्मत का काम शुरू हो गया है। गौरतलब है कि लगातार बारिश के वजह से चेल नदी के पानी का स्तर काफी बढ़ गया है। जिसके वजह से नदी के पास बना बांध टूट गया है और इसके वजह से इलाके में काफी पानी भर गया। बीते कल शाम बांध मरम्मत की मांग को लेकर चेल पुल के पास खुदीरामपल्ली के लोगों ने 31 नंबर राष्ट्रीय मार्ग को अवरुद्ध करके अपना विरोध जताया। राष्ट्रीय मार्ग अवरुद्ध करने के घटना के बाद सिंचाई विभाग ने कल शाम से बांध के मरम्मत का काम शुरू किया गया। पूरी रात बांध के मरम्मत का काम चलता रहा और सिंचाई विभाग ने जेसीबी के द्वारा नदी पथ को घुमा दिया है। बांध को टूटने से बचाने के लिए बालू पत्थर और लोहा की जाली लगाई गई है। सुबह से अभी भी बारिश लगातार जारी है।