फिर एक बार चिटफंड मामले को लेकर आंदोलन शुरू हुआ है। आज बालुरघाट शहर के मंगलपुर इलाके में चिटफंड सफर्र कमेटी की ओर से चिटफंड घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ विरोध जताया गया। कमेटी के सदस्यों ने मांग किया है कि चिटफंड में गरीब लोगों का पैसा लूटने वाले दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और चिटफंड में जिन भी गरीब लोगों का पैसा डूबा है, उन परिवारों को मुआवजा दिया जाए। चिटफंड के खिलाफ किए गए सड़क अवरोध के वजह से यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई और लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी है।