बीते कल दोपहर सिलीगुड़ी के सिटी सेंटर मॉल में सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने एक कॉल सेंटर में अभियान चलाकर 24 युवतियों और दो युवकों को गिरफ्तार किया था। पिछले काफी दिनों से इस कॉल सेंटर के संबंध में पुलिस के पास शिकायत आ रही थी ।गोपनीय सूत्रों के आधार पर बीते कल दोपहर पुलिस ने सिटी सेंटर के उक्त कॉल सेंटर में अभियान चलाया। पुलिस ने इस संबंध में गिरफ्तार युवतियों और युवकों को पूछताछ किया है। आज उन्हें सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा। अब से थोड़ी देर पहले माटीगाड़ा थाना से सभी गिरफ्तार युवतियों और युवकों को अदालत ले जाया गया है।