उत्तर बंगाल में भाजपा को भारी जीत मिलने के बाद भी भाजपा के अंदर लगातार टूट जा रही है।अलग अलग जिलों से खबरें आ रही है कि काफी भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक है भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। नागराकांटा ब्लॉक के दो विभिन्न स्थानों पर बीते कल भाजपा के काफी समर्थक और कार्यकर्ता तृणमूल कांग्रेस के नेता अमरनाथ झा के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। रविवार को घासमारी बस्ती और मंडल के काफी भाजपा कार्यकर्ता और समर्थकों ने तृणमूल कांग्रेस का झंडा थाम लिया ।विधानसभा चुनाव में उत्तर बंगाल में भाजपा जबरदस्त सफलतासफलता मिली थी और नागराकांटा में भाजपा उम्मीदवार भारी मतों से विजयी हुए थे। उसके बावजूद भी भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को रोक नहीं पा रही हैं ।भाजपा छोड़कर आए कई लोगों ने बताया कि भाजपा में रहकर हम लोगों का कुछ लाभ नहीं होने वाला है। ना ही इलाके का विकास होगा। ममता बनर्जी के विकास को देखते हुए हमने तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का मन बनाया है