करोना महामारी के दौर में एड्स से बचने के लिए लोगों को सेंट जॉन्स एंबुलेंस की ओर से बुधवार को रायगंज में एक जागरूक शिविर आयोजन किया गया।इस शिविर में किस प्रकार एड्स रोग से बचा जा सकता है, इस संबंध में लोगों को जागरूक किया गया। यह रोग कैसे फैलता है और इस रोग से किस प्रकार अपने आप को सुरक्षित रखना है, इस विषय पर विस्तार से बताया गया। इस मौके पर जिला प्रशासन के कई अधिकारी ,संस्था के सदस्यगण मौजूद थे। इस शिविर में एड्स पीड़ित लोगों ने भी भाग लिया। करोना महामारी के इस दौर में एड्स रोगियों का सही इलाज हो रहा है या नहीं ,उन्हें दवा मिल रही है या नहीं ,इस संबंध में भी जानकारी ली गई।