पश्चिम बंगाल सरकार उत्तर बंगाल के सभी बंद चाय बागान को खोलने के लिए प्रतिबद्ध है। ताकि चाय बागान के मजदूर परिवारों को तकलीफ ना उठानी पड़े। मानाबाड़ी बागराकोट चाय बागान की तरह अन्य बंद चाय बागानों को बहुत जल्द खोला जाएगा। आने वाले दिनों में मैटिली ब्लॉक के किलकोट नागेश्वरी समेत अन्य बंद चाय बागान खोले जाएंगे। जो भी कानूनी अरुण है उसे दूर किया जाएगा।उनको जल्द सुलझा लिया जाएगा ।राज्य सरकार की कोशिश यही है कि उत्तर बंगाल के चाय बागानों में मजदूर परिवारों को अब और तकलीफ ना उठानी पड़े ।राज्य के श्रम मंत्री बेचाराम मन्ना ने मानाबाड़ी चाय बागान के दौरे के दौरान यह बात कही। राज्य के श्रम मंत्री ने चाय बगान में जाकर श्रमिक परिवारों से भी मिला और उनकी परेशानियों को समस्याओं को सुना। चाय बागान के श्रमिकों ने राज्य के श्रम मंत्री बेचाराम मन्ना का भव्य स्वागत किया और उन्हें पारंपरिक रूप से सम्मानित किया।