माल महकमा के क्रांति प्रखंड क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार हाथियों का झुंड इधर से उधर भोजन कि तलाश में घूम रहा है । अक्सर हाथियों के झुंड कभी सुबह तो कभी दोपहर में दिखाई देने लगा है।आज हाथियों का झुंड क्रांति प्रखंड के कठमबाड़ी जंगल इलाके के नजदीक देखा गया।हाथियों के झुंड में कई हाथी के बच्चे भी शामिल है।।सुबह हाथियों का झुंड कैनल ब्रिज पार करके कठमबाड़ी वनांचल की ओर वापस चला गया। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक हाथियों का दल भोजन की तलाश में जंगल से बाहर निकलकर इलाके में आया था । इधर पिछले 4-5 दिनों से लगातार वनकर्मी हाथियों के गतिविधि पर नजर बनाये हुये है ।